Wednesday 20 September 2023

 


क्या आपने भी बुरे बॉस देखें हैं??

😑
मैंने एक दशक से ज़्यादा कॉर्पोरेट में बिताएँ हैं, हर तरह के मैनेजर देखे हैं। हाँ थोड़ा लकी ज़रूर अधिकतर मुझे एक ही मिले। 😊
लेकिन मैंने कुछ ऐसे लोग देखें हैं जिन्होंने अपनी टीम और कंपनी में आतंक का माहौल बना रखा होता है, हर दिन रेटिंग, रिव्यूज़, प्रमोशन, ट्रांसफ़र, जॉब, सैलरी के नाम पर ख़ौफ़ पैदा करते हैं। 😡
ऐसे मैनेजर्स और मालिकों पर तरस आता है मुझे, कितने बीमार लोग हैं ये लोग, और अब अपनी बीमारी दूसरों को बाँट रहे हैं। 😦
कोई मुझे समझाएगा क्या कि एक डरा हुआ एम्प्लोयी, जिसे हर दिन जॉब जाने का डर हो, वो कैसे प्रोडक्टिव हो सकता है, जिसमें दिमाग़ में अपने बॉस की कॉल देखते हुए नेगेटिविटी आती हो, वो कैसे क्रिएटिव हो सकता है। जिसे अपनी ऑफिस की ज़िम्मेदारियों से ज़्यादा इस बात की चिंता रहती है की जॉब आज गई, कल गई, वो क्या लॉयल हो पाएगा कंपनी के लिए।
हाँ एक काम ज़रूर कर सकता है, पूरे दिन कंपनी के इंटरनेट पर जॉब सर्च कर सकता है, मौक़ा मिलते ही रिल्स और यूट्यूब वीडियो देख लेगा, सुबह आते हुए दुखी और घर जाते हुए बच गये वाली फीलिंग से लौटता होगा, वो महीने के अंत में सैलरी ले जाता तो है, लेकिन साथ में ले जाता है, डर, स्ट्रेस, बीमारियाँ, और भी ना जाने क्या क्या कुछ। 😌
एक अच्छे बॉस की ज़रूरत बस आपके टीम को ही नहीं होती है, उसके परिवार, उसके बच्चों के भविष्य, देश के भविष्य, उसके हेल्थ से लेकर कंपनी के भविष्य तक को होती है। 😍
तो अगर आप मैनेजर या कंपनी के मालिक हैं, तो ये सोचना बंद करिए की आपके वजह से आपके लोगों के घर में रोटी जाती है, बल्कि उनके वजह से आपके घर में भी रोटी जाती है। और जो रोटी ख़ुशी ख़ुशी कमाई गई हो वही संपन्नता ले आती है। 😍
बस कोशिश करिए की आपकी टीम का हर बंदा, जिस मोटिवेशन से आये उसके दोगुने मोटिवेशन से घर लौटे। 😍
Divya Prakash Dubey भैया की ये शानदार कृति देखिए, कितना कुछ है यहाँ जो बहुत ज़रूरी और दुरुस्त करना है। 😊
क्या कहते हैं?
#हिन्दी #hindi #officeculture #workculture #leadershipdevelopment #leadership #skillingyou #skills #edtech

0 comments:

Post a Comment

Followers

The Trainers Camp

www.skillingyou.com

Join Us on Facebook

Popular Posts