Tuesday, 3 October 2023
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, और इसका एहसास उसे तभी होता है, जब उसकी लाइफ में तकलीफें शुरू होती हैं।
हम सभी जानते हैं, कि चाहे जितने भी बड़े हो जाएं, समाज हमारी सबसे बड़ी जरूरत है, और समाज बनता है, सामाजिक बने रहने से। 🤗
कल एक "हाल ही में बने फाउंडर" कॉल आया, उन्हें क्या क्या करना चाहिए इसकी तैयारी करनी थी। थोड़े परेशान भी थे, उन्हें ठीक ठाक लोग नही मिल रहे थे, फंडिंग नही मिल रही थी, घर वाले भरोसा दिखाना बंद कर चुके थे, तो जाहिर सी बात है, खुद पर भी धीरे धीरे डाउट होने लगा था। 😞
उनकी समस्या ये थी, कि इस समस्या का समाधान क्या है❓❓
खैर, मेरे हिसाब से उनकी समाधान वाली ट्रेन थोड़ी लेट हो चुकी थी, लेकिन फिर भी बड़े बुजुर्गो ने कहा है, "जब जागो तभी सवेरा"। 😇
तो साथियों, आप इतने busy क्यों हैं, कि आपको आपके अकेलेपन से ही घबराहट हो जाए, नौकरी में रहते हुए ये दो चार काम जरूर कर लीजिए, जिससे की जब बिजनेस शुरू करें तो कम से कम आपके आस पास कुछ लोग रहें जो आपके को- फाउंडर, मेंटर, कोर टीम में आ सकें, या कुछ नही तो कम से कम इतना तो बोल सकें
लाल फूल नीला फूल - प्रवीण भैया ब्यूटीफुल 😍🤗
ये कुछ दवाइयां लिख रहा हूं, एक एक खुराक रोज खाना शुरू करिए, शर्तिया लाभ मिलेगा। 💉 🏥
👉 जॉब में रहते हुए अच्छे दोस्त बनाइए, फॉर्मल दोस्ती के साथ साथ पर्सनल रिश्ते भी क्रिएट करें।
👉 क्रॉस फंक्शन वालों के साथ भी लंच करिए, वो भी खाना ही खाते हैं 😄
👉 पुराने बॉस, दोस्तों, कलीग्स को यूहीं कॉल कर लिया करिए, दुनिया इतनी भी busy नही है, ये आप भी जानते हैं।
👉 कभी पुराने ऑफिस की तरफ जाइए तो बाहर की टपरी पर दस मिनट रुक कर, पुराने दिनों, पुराने लोगों और पुरानी यादों को थोड़ा ताजा कर आइए।
👉 लोगों के साथ अपना बिजनेस विजन शेयर करिए, आप इकलौते नही हैं जिसको बिजनेस वाले कीड़े ने काटा है, लेकिन कुछ डर और सही समय के चक्कर में लाइफटाइम ना शुरू कर पाने वाली वैक्सीन लगा लेते हैं, तो शेयर करिए, क्या पता आपको आपके साथी फाउंडर्स मिल जाएं।
👉 और हां, मून लाइटिंग हर कोई करना चाहता है बस प्राइवेसी बढ़िया होनी चाहिए, क्या पता आपके प्रीवियस कंपनी का आईटी वाला आपकी वेबसाइट और ऐप सस्ते में ही बना दे। 😄
इन सबको 6 महीने तक रेगुलर तरीके से फॉलो करिए, लाभ मिलेगा।।🤗🙏
बिजनेस नेटवर्किंग से जुड़ा आपके पास भी कोई आइडिया है तो शेयर करिए।🤗😍
#Hindi #हिन्दी #Networking #relationships #startup #business #skills #edtech #skillingyou
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment