मुझे अक्सर लोग मिलते हैं, जो कहते हैं कि जॉब कर रहा हूँ लेकिन बिज़नस करना चाहता हूँ, मेरा मन काम में नहीं लगता है, बॉस पसंद नहीं है, या इतनी सैलरी में काम नहीं चल रहा है।
अब सवाल है कि ऐसे लोगों को क्या करना चाहिए, एक रिपोर्ट ये कहती है कि क़रीब 70% लोग अपनी जॉब में खुश नहीं हैं और 54% लोग अपनी जॉब छोड़ना चाहते हैं, अब सोचिए इतने लोग रोज़ दुखी मन से ऑफिस जाते हैं और थके हारे घर लौटते हैं।
आज बिज़नेस के हज़ारों लाखों आइडियाज़ हैं, जॉब छोड़ने से पहले ये सब करना शुरू कर देना चाहिए आपको, अगर आपको बिज़नेस शुरू करना है तो-----
लिस्ट बनाना शुरू कर दीजिए की आप क्या कर सकते हैं, आपकी एक्सपर्टीज़ क्या क्या हैं
आपके पास कितना बैकअप है, कम से कम दो से तीन साल का बैकअप ज़रूर रखिए और अपने ख़र्चों को कम से कम कर दीजिए
ऐसे लोगों की लिस्ट बनाइये और उनसे जुड़िये जो आपके साथ आपके बिज़नेस में आ सकते हैं सब आपके आस पास ही मिल जाएँगे
किसी स्टार्टअप या बिज़नस में थोड़ा थोड़ा समय देना शुरू करिए, बहुत कुछ सीखेंगे।
कुछ मेंटर्स बनाइए, जो आपको आपकी जड़नी में सहयोग कर सकें।
लिस्ट बहुत लंबी है, इसीलिए नीचे कॉमेंट के एक कम्युनिटी बनाई है, मेरी कोशिश रहेगी अपने अनुभव से आपकी कुछ हेल्प कर सकूँ, जॉइन कर लीजिए।
कुछ ऐसी ही रेगुलर टिप्स के लिए ये WhatsApp चैनल जॉइन कर लीजिए, टिप्स मिलती रहेंगी।
0 comments:
Post a Comment