आज सुबह मेट्रो लेने के लिए रिक्शा लिया
कुछ दूर चले ही थे, रिक्शे वाले ने अचानक ब्रेक लगा दियाब्रेक अचानक था तो मै आगे की तरफ झुक और लगभग गिरते गिरते बचा, मै गुस्से में पूछता, इससे पहले मैंने देखा कि बिल्ली आगे से निकली थी, जिसके वजह से उसने ब्रेक मार दी.
गुस्सा तो बहुत आया, पर मैंने आराम ही पूछा, भैया बिल्ली ने रास्ता काट दिया, इसलिए रुक गए?
हाँ भैया, और उसके बाद वो किसी के आने का इंतजार कर रहा था जिससे की बहम के हिसाब से नुकसान न हो
मै लेट हो रहा था, पर मैंने उसे प्यार से समझाने की सोची
मैंने पूछा आपको कभी नुकसान हुआ है कुछ ऐसे ना करने से ?
उसने कहा नहीं
मैने आगे कहा, तुम्हे क्यों लगता है कि बिल्ली तुम्हारा नुकसान करना चाहती है?
दरअसल लोगों ने इसलिए रुकना शुरू किया होगा की जब जानवर रास्ता क्रॉस करते हैं तो उनके पीछे उनके बच्चे भी आते हैं, तो कहीं ऐसा न हो की बच्चे गाड़ी से दब जाएँ या डर के मारे क्रॉस ही न करें, लोगों ने रुकना शुरू कर दिया.
खैर ये कहानी तुरंत ही बनी थी, पर वो संतुष्ट लगा और मेरा स्टेशन भी आ गया था.😊
कहानियां भरोसा तोड़ने और बनाने दोनों का काम करती हैं…!
क्या आप भी बिल्ली के गुजरने से रुक जाते हैं ??