Friday, 8 September 2017

मै जहाँ रहता हूँ वहां जब जब स्कूल बस या कैब रूकती है तो देखता हूँ, कि एक भी बस या कैब सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे, कोई भी कैब पिली पट्टी वाली नहीं होती है, बच्चे इस तरह से ठुसे हुए होते हैं जैसे की सब्जी मंडी में आलू को बोरियां ले जा रहे हों, मम्मियां बड़े प्यार से हाथ में बैग लेकर कैब तक आतीं हैं, बच्चे को एक प्यारी से चुम्मी देती हैं, और फिर बाय करते हुए उस कैब में बिठा देती हैं जिस कैब को उसके मालिक ने इसलिए बेच दिया था कि अब ये लोड नहीं ले पाती है, उसकी मेंटेनेंस का खर्चा उसकी कमाई से ज्यादा आता है, तो उसको स्कूल वालों ने खरीद क्र कैब बना दिया, जिस गाडी का अपना भविष्य ख़राब होने पर किसी और को टिका दिया गया हो अब वो देश के भविष्य को ढोने का काम करती है |
मम्मियां सड़क से तब तक नहीं हटती जब तक वो कैब आखों से ओझल हो जाये, लेकिन उस इन्सान के हवाले कर देती हैं जिसे कभी सीट बेल्ट बांधते नहीं देखा, उस कैब में बैठा देती हैं जिसकी बॉडी जर्जर हो गई, दुखद है ये की जब अम्बेसडर खुद बनना बंद हो गई, जिसे फिल्मों में गुंडे अपहरण करने के लिए इस्तेमाल करते थे आज वो उसमें आपका बच्चा स्कूल जाता है |
सच में रोज अपहरण होता है आपके बच्चे का, और आप खुद सौप के आते हैं इन डकैतों को, और फिरोती के नाम पर पहले ही पैसे चुके होते है | ये वो डकैत हैं जो पढाई के नाम पर तो आपसे मनमाने तरीके से पैसे वसूल लेते हैं लेकिन व्यस्था के नाम पर सरकारी नियमों तक की अनदेखी करते हैं |
आप खुद ही जिम्मेदार हैं इस सब बातों के लिए, मैंने कई बार कुछ पेरेंट्स को बोला कि आप पूछते क्यूँ नही ये कैब इतनी पुरानी क्यूँ है, पिली पट्टी क्यूँ नहीं है इसपर, लेकिन पेरेंट्स को फर्क नहीं पड़ा |
ध्यान रखिये महोदय मिडिया, सरकार, पुलिस तभी जागती है जब ऐसी ही किसी कैब में बेचारे बच्चे अपनी कुर्बानी दे जाते हैं और वो भी महज चंद दिनों के लिए इसके बाद तो आप को ही सजग रहना पड़ेगा |
बच्चे आपके हैं, खून पसीने की कमाई आपकी लग रही है, तो इतना तो सजग रहीये न की सवाल कर सकें |
मुहल्लें में सब्जी वाले से सब्जी खरीदते हुए तो इतनी मोलभाव करते हैं, की मानों एक टमाटर ख़राब निकल गया तो देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हो जाएगी, जाते जाते फ्री वाली मिर्च लेना नहीं भूलते तो यहाँ भी सवाल कर लीजिये |
आपको ही करना पड़ेगा, बच्चा आपका है, वर्ना तो आप जानते ही हैं कि सरकारी सिस्टम में आक्सीजन तो कभी भी ख़तम हो जाता है |

0 comments:

Post a Comment

Followers

The Trainers Camp

www.skillingyou.com

Join Us on Facebook

Popular Posts